तत्काल एलपीजी सेवा 1 फरवरी से: 30 मिनट में डिलीवरी

विशेष संवाददता, लखनऊ। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल अपने घरेलू गैस ग्राहकों के लिए 1 फरवरी से तत्काल एलपीजी सेवा शुरू करने जा रही है जिसमें ग्राहकों को बुकिंग के बाद 30 मिनट में गैस सिलेंडर मिल सकेगा। हालांकि इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को कुछ पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे। मालूम हो कि देश में करीब 28 करोड़ एलपीजी ग्राहक हैं जिसमें से 14 करोड़ ग्राहक केवल आईओसी के हैं।
बता दें कि कंपनी ने इसके लिए सभी राज्य / केंद्र शासित प्रदेश से कम से कम एक प्रमुख शहर / जिले का चयन करेगी। यह सुविधा एलपीजी एसबीसी (एकल बोतल सिलेंडर) उपभोक्ताओं के लिए होगी। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार इस योजना के तहत, हम बुकिंग के समय से 30/45 मिनट के भीतर अपने उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी सुनिश्चित करेंगे। इंडियनऑयल ने अपने एलपीजी सिलेंडरों को इंडेन ब्रांड के माध्यम से बाजार में उतारा है। यह देश में लगभग 14 करोड़ (कुल 28 करोड़) घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान करता है। इस टैकल स्कीम के लिए डीलरों के मौजूदा वितरण नेटवर्क का उपयोग किया जाएगा। आधिकारिक तौर पर कहा गया है कि परियोजना के कुछ महीन विवरणों पर अभी काम होना बाकी है, जैसे कि प्रीमियम, यदि कोई हो, तो इस एकल वितरण सेवा के लिए उपभोक्ताओं से शुल्क लिया जाएगा।एसबीसी या एकल बोतल सिलेंडर उपभोक्ताओं के पास केवल एक एलपीजी सिलेंडर होता है और जब वह बाहर निकलता है तो सबसे अधिक चुनौती का सामना करता है। दूसरी श्रेणी डीबीसी या डबल बॉटल उपभोक्ताओं की है, जिनके पास दो 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलिंडर हैं जो एक रन आउट होने पर वैकल्पिक हो सकते हैं।