संसद में महासंग्राम: कांग्रेस के 25 सांसद सस्पेंड

sumitra-mahajan
ब्यूरो
नई दिल्ली। मानसून सत्र शुरू होने के दिन से सदन में पोस्टर दिखाने और नारे लगाने वाले कांग्रेस के 25 सांसदों को अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने लोकसभा की लगातार पांच बैठकों के लिए निलंबित किया। संसद के दोनों सदन सोमवार को भी सुचारु रुप से नहीं चले। कांग्रेस पार्टी के ये सभी सांसद प्ले कार्ड लेकर हंगामा कर रहे थे।
लोकसभा में बैनर लाने पर स्पीकर ने ऐतराज जताया था और चेतावनी भी दी थी। लेकिन सांसदों ने स्पीकर की चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया जिसके बाद स्पीकर ने यह कार्यवाई की। इन सभी सांसदों के लगातार हंगामा करने की वजह से स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि कांग्रेस को छोड़कर सभी दल चर्चा के पक्ष में है लेकिन कांग्रेस सदन नहीं चलने देना चाहती है। जेटली ने कहा कि सांसदों को सस्पेंड करने का फैसला स्पीकर का है। संसद का सम्मान होना चाहिए। गौर हो कि सदन के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही आज भी नहीं चल पाई। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।