एमएलसी चुनाव: महेश का पर्चा खारिज, सभी होंगे निर्विरोध

लखनऊ। यूपी में विधान परिषद (एमएलसी) की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव में मतदान की नौबत अब नहीं आएगी। भारतीय जनता पार्टी के 10 और समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को पर्चा दाखिल करने वाले निर्दलीय महेश चंद्र शर्मा का पर्चा खारिज हो गया है। उनके पास कोई भी प्रस्तावक न होने से नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है। फिलहाल नामांकन पत्रों की जांच हो रही है जबकि 21 जनवरी को नाम वापसी का अंतिम दिन है।
भारतीय जनता पार्टी के सभी दस प्रत्याशियों ने सोमवार को दिन में 12 बजे अपना-अपना नामांकन किया। इसके करीब एक घंटा बाद निर्दलीय महेश चंद्र शर्मा ने नामांकन कर इस चुनाव में खलबली मचा दी थी। इसके बाद महेश चंद्र शर्मा के पर्चे में एक भी प्रस्तावक नहीं होने के कारण मंगलवार को उनका पर्चा खारिज हो गया। उनके पर्चे में एक भी प्रस्तावक नहीं था। विधान परिषद के चुनाव में मुकाबले में आने के लिए नियमानुसार कम से कम 10 विधायकों के हस्ताक्षर होने चाहिए। महेश चंद्र शर्मा का दावा था कि उनके पास अपना दल और निर्दलीय विधायक हैं। जब नामांकन पत्र देखा गया तो उसके प्रस्तावकों के नाम वाला बॉक्स खाली था।