यूपी विधान परिषद की चित्रविथिका में वीर सावरकर:कांग्रेस भडक़ी

लखनऊ। विधान परिषद के सौन्दर्यीकरण कार्यांे के साथ नई चित्र वीथिका का मंगलवार को उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधान परिषद में चित्र वीथिका हम सबको प्रेरणा प्रदान करेगी। चित्र वीथिका में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर के चित्र को देखकर उन्होंने कहा कि स्व. सावरकर का व्यक्तित्व प्रत्येक भारतवासी के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। सावरकर जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ-साथ एक बहुत बड़े दार्शनिक, लेखक, कवि भी थे। कांग्रेस को चित्र विथिका में मौजूद वीर सावरकर के चित्र को लेकर आपत्ति है।
कांग्रेस के विधान परषिद सदस्य दीपक सिंह ने विधान परिषद के सभापति को पत्र लिख विधान भवन के मुख्य द्वार पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बीच लगी सावरकर की तस्वीर को न सिर्फ देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान बताया है, बल्कि विधानभवन के मुख्य गेट पर लगी इस तस्वीर को हटाकर भाजपा कार्यालय में स्थापित किये जाने की मांग की है। दीपक सिंह ने कहा है कि ‘सावरकर ने जेल जाने के कुछ महीने बाद ही ब्रिटिश सरकार को पत्र लिखा कि ब्रिटिश सरकार मुझे माफ कर दे तो मैं भारत के स्वतंत्रता संग्राम से खुद को अलग कर लूंगा और ब्रिटिश सरकार के प्रति वफादारी निभाऊंगा। वह जेल से निकल कर अंग्रेजों से मिलकर भारतवासियों के खिलाफ अभियान चलाते रहे। ऐसे में देश की आजादी के लिए वफादारी से जान लगाकर लडऩे वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ सावरकर की तस्वीर लगाना आपत्तिजनक है। चित्र विथिका में भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद सहित तमाम स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र परिचय के साथ लगे है। गौरतलब है कि विधान परिषद के सभापति समाजवादी पार्टी के है। परिषद में समाजवादी पार्टी का दबदबा है। परिषद में नेता विरोधी दल भी सपा के अहमद हसन है।