किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन

गाजियाबाद। कृषि सुधार कानून को किसान विरोधी कानून बताते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य लोकेश चौधरी के नेतृत्व में हरी वाटिका नेहरू नगर में धरना व प्रदर्शन किया गया। इस धरने और प्रदर्शन को संबोधित करते हुए लोकेश चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना ही चाहिए । हम केंद्र सरकार से यह मांग करते हैं कि 26 जनवरी तक यह कानून अवश्य वापस हो जाने चाहिए जिस से आंदोलनरत प्रत्येक किसान को अपने घर वापस जाकर अपने गृह जनपद में गणतंत्र दिवस को मनाने का मौका मिल सके । उन्होंने कहा कि आज जिन परिस्थितियों से देश का किसान जूझ रहा है उनकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार को जाती है। उन्होंने कहा कि आज जैसे हालात केंद्र सरकार ने पैदा कर दिए हैं जैसे हालात किसानों के पहले कभी नहीं थे । भीषण सर्दी के कारण दिल्ली में आंदोलनरत किसानों की मौत पर मौत हो रही है पर सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह दिन काले अक्षरों में लिखे जाएंगे। इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से सुबोध गोयल दुर्गेश मेहता राजीव गुप्ता जनेश्वर दास गर्ग चंद्र किरण वालिया रविंद्र कुमार गोयल सुरेश शर्मा अशोक शर्मा पदम चंद गोयल राजपाल एवं निजामुद्दीन आदि उपस्थित रहे।