ऐतिहासिक समझौता: केन्द्र सरकार और एनएससीएन ने मिलाया हाथ

pm and nscn

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नगा अलगाववादी संगठन एनएससीएन (आईएम) के साथ एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। एनएससीएन (आईएम) के नेता टी मुइवा ने समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा कि हम एक नए रिश्ते में प्रवेश कर रहे है।
मालूम होकि प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वो शाम साढ़े छह बजे 7 रेसकोर्स रोड से बड़ी घोषणा करने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने समझौते पर हस्ताक्षर होने को एक ऐतिहासिक क्षण बताया। भारत के पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में लंबे समय से अलगववादी आंदोलन चल रहा है और ये आंदोलन कई गुटों में बंटा है। सोमवार को केंद्र सरकार ने इसाक-मुइवा गुट के साथ समझौता किया। पीएम मोदी ने कहा कि समझौते को होने में इसलिए इतनी देर लगी क्योंकि हम एक दूसरे को नहीं समझते थे। उन्होंने ब्रितानी राज पर फूट डालो और राज करो की नीति के तहत नगाओं को अलग थलग रखने का आरोप लगाया।