किसान नेताओं ने की शांति की अपील: वापस लौटें किसान

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने के लिए आंदोलन कर रहे किसानों का दिल्ली पुलिस के साथ मंगलवार को हिंसक टकराव हो गया है। कई किसानों का पुलिस के साथ आमना-सामना भी हुआ, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। वहीं, इस दौरान विभिन्न किसान संगठनों के नेता शांतिपूर्ण ट्रैक्टर रैली निकालने की अपील करते रहे। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत, स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव समेत कई नेता सामने आए और पुलिस एवं किसानों के बीच हुए बवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। योगेंद्र यादव ने किसानों से तय रूट पर ही रैली निकालने के लिए कहा।
योगेंद्र यादव ने कहा कि मैं सभी किसानों और उनके नेताओं से अपील करता हूं कि वे तय हुए रूट और नियमों पर ही चलें। मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है कि कहां क्या हो रहा है। मैं जिस परेड का हिस्सा हूं, वह बहुत अनुशासित है। वहीं, दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्रैक्टर रैली में किसी भी तरह की हुई हिंसा के बारे में जानकारी न होते हुए कहा कि रैली काफी शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जा रही है। मुझे इस बारे (हिंसक घटनाओं की) में कोई जानकारी नहीं है। हम यहां गाजीपुर में हैं और यहां ट्रैफिक को रिलीज कर रहे हैं।