योगी बोले: रोटी-कपड़ा-मकान नारा नहीं,गारंटी है बीजेपी की

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में रोटी, कपड़ा और मकान सिर्फ नारा था लेकिन भाजपा सरकार मेें यह गारंटी है। इन बुुनियादी जरूरतों के साथ ही सरकार, आजीविका के इंतजाम की गारंटी भी दे रही है। यह सब इसलिए संभव हो सका क्योंकि प्रदेश की जनता ने अपार जनसमर्थन के साथ अच्छे जन प्रतिनिधियों को चुन कर सरकार में भेजा है।
मुख्यमंत्री, बुधवार को एनेक्सी भवन के सभागार से प्रदेश के शहरी क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 3 लाख 42 हजार 322 लाभार्थियों के खातों में 2409 करोड़ रुपये की धनराशि ऑनलाइन ट्रांसफर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत लाभार्थियों के खाते में योजना की किस्त एक क्लिक से भेज कर की। सीएम ने कहा कि 2017 में पीएम आवास योजना में सूबे का देश में 27वां स्थान था। पूर्ववर्ती सरकार लोगों को इसका लाभ नहीं दिला रही थी। 2017 में हमारी सरकार आई तो युद्धस्तर काम कर तीन साल में इस योजना में प्रदेश को नम्बर वन बना दिया। अब तक प्रदेश के शहरी क्षेत्र में 16.82 लाख से अधिक और ग्रामीण क्षेत्र में 23 लाख से अधिक लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ मिल चुका है।