जल्द सरेंडर कर सकते हैं राकेश टिकैत

नई दिल्ली। दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की परेड में हुई हिंसा के बाद पुलिस एक के बाद एक कार्रवाई कर रही है। किसान नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और फिर नोटिस जारी करके जवाब मांगने के बाद अब धरनास्थल खाली कराने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत जल्द सरेंडर कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, टिकैत गाजियाबाद प्रशासन के सामने कुछ देर में सरेंडर करेंगे। राकेश टिकैत के परिवार वाले भी मिलने के लिए उनके पास पहुंचे हैं। मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि अगर पुलिस ने नोटिस चिपका दिया तो क्या हो गया, मैं कानून को मानने वाला व्यक्ति हूं। मंच पर जाकर अपनी पूरी बात कहूंगा। लाल किले पर जो हुआ, उसकी कौन सी एजेंसी जांच करेगी। उस जांच एजेंसी का भी नाम बताना चाहिए। लाल किले पर तिरंगे के साथ झंडा फहराना अपमान है।