ममता सरकार ने शुरू की जांच : पार्टी बदल बीजेपी में हुए थे शामिल

कोलकाता। बगावत से पहले तक ममता बनर्जी सरकार में मंत्री रहे राजीब बनर्जी ने जैसी ही पार्टी बदली तृणमूल कांग्रेस उन्हें भ्रष्ट बताने में जुट गई है। हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए राजीब बनर्जी के खिलाफ ममता बनर्जी सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर जांच शुरू कर दी है। खुद ममता बनर्जी ने पूर्व वन मंत्री राजीब पर भ्रष्टाचार के आरोप जड़े हैं। उन्होंने कहा कि चोरी करने के बाद वह बीजेपी में चले गए हैं।ममता बनर्जी ने बुधवार को उत्तरी बंगाल के अलीपुरद्वार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ”वह शख्स जो हमारे साथ था और अब जा चुका है, उसने वन सहायकों की भर्ती प्रक्रिया में कुछ गड़बडिय़ां की हैं। उसने चोरी की और फिर बीजेपी में चला गया।”ममता बनर्जी ने कहा, ”मुझे कई लोगों से शिकायतें मिली हैं। हम जांच कर रहे हैं। यदि अगले 3-4 दिन में चुनावों की घोषणा हो जाती है उसके बावजूद भी जांच जारी रहेगी।” टीएमसी और विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद राजीब बनर्जी 30 जनवरी को बीजेपी में शामिल हुए। उन्होंने इससे पहले वन मंत्री का पद छोड़ दिया था।