महीनों बाद खुला नेपाल बॉर्डर

पिथौरागढ। कोविड—19 महामारी के कारण पिछले 10 महीनों से उत्तराखंड में भारत—नेपाल सीमा पर बंद पांच पुल राज्य सरकार की मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को फिर खोल दिए गए । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
पिथौरागढ के जिलाधिकारी वी के जोगदंडे ने इस संबंध में आदेश जारी करने के बाद बताया, ‘हाल में केंद्र सरकार के ताजा दिशानिर्देशों के आलोक में इस संबंध में राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद हमने धारचूला, पिथौरागढ, डीडीहाट के उप जिलाधिकारियों तथा भारत—नेपाल सीमा पर सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल की बटालियनों को सभी पांच सीमा पुलों को खोलने के निर्देश दिए हैं ।’ नेपाल सरकार इन पुलों को खोलने का पिछले हफ्ते ही आदेश जारी कर चुकी है ।