एमएलसी बनने पर दिनेश चंद्र गोयल का स्वागत समारोह

गाजियाबाद। 7 जनपदों में अनेक धुरंधर एवं पुराने राजनीतिज्ञ महारथियों के विरुद्ध 28 हजार से अधिक अभूतपूर्व जीत हासिल करने वाले एमएलसी ( स्नातक ) दिनेश चंद्र गोयल का गाजियाबाद व्यापार मंडल के साथ-साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों द्वारा गाजियाबाद के घंटाघर में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । समारोह का शुभारंभ विभिन्न व्यापारियों भाजपा कार्यकर्ताओं तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दिनेश चंद्र गोयल को फूल मालाओं एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित कर किया गया। बताते चलें कि दिनेश चंद्र गोयल ना केवल एक अनुशासित भाजपा कार्यकर्ता के रूप में वरन एक कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित एवं समर्पित समाजसेवी तथा जनपद के एक विशिष्ट शिक्षाविद के रूप में भी परिचित है । उनका बहुआयामी परंतु सादा व्यक्तित्व उनकी दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई लोकप्रियता का प्रमुख कारण है । उनके बारे में यह बात अति प्रचलित है कि उनके पास अपनी समस्या लेकर पहुंचा हुआ समाज के किसी भी स्तर का कोई भी व्यक्ति कभी निराश नहीं लौटता। आरकेजीआईटी महिला महाविद्यालय के अलावा दिनेश चंद्र गोयल जनपद के कई शिक्षण संस्थानों का सफल संचालन करते हुए गाजियाबाद में शिक्षा को एक नया आयाम देने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यहां उल्लेख योग्य बात यह है कि शिक्षण संस्थाओं से अर्जित धन का उपयोग वह कदापि अपने व्यक्तिगत जीवन में नहीं करते क्योंकि श्री गोयल के अनुसार शिक्षा एक पुनीत कार्य , एक तपस्या है ना कि पैसे कमाने वाला एक व्यवसाय । अपने लिए आयोजित इस सम्मान समारोह में अपने संभाषण में बोलते हुए श्री गोयल ने कहा कि शिक्षा की तरह राजनीति में भी वह सदैव निष्काम भाव से जनता की सेवा करते रहेंगे और इसे धन उपार्जन का एक मार्ग अपने जीवन में कदापि नहीं बनने देंगे । इस अवसर पर नरेश प्रधान, सुधीर गोयल ( मोनू ), संजय शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।