गृह कर की वसूली के लिए 300 लोगों को कुर्की नोटिस

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स के बकायेदारों पर सख्ती बरतते हुए लगभग 300 लोगों को कुर्की नोटिस भेजा गया है। हालांकि यह सभी निगम के बड़े बकाएदार हैं। निगम द्वारा इन बड़े बकायेदारों को टैक्स जमा कराने के लिए 3 दिन की मोहलत दी गई है । बताते चलें कि इन बकायेदारों द्वारा हाउस टैक्स जमा कराने पर नगर निगम के खजाने में लगभग 10 करोड़ रुपयों का राजस्व जमा हो पाएगा । वर्तमान वित्तीय वर्ष के अंतिम 2 माह में नगर निगम का ध्यान बकाया राजस्व की वसूली में सर्वोपरि रखा गया है। कोरोना महामारी की वजह से विगत कई माह से नगर निगम द्वारा टैक्स वसूली की प्रक्रिया बुरी तरह बाधित रही । इसके साथ ही निगम द्वारा व्यापार की समस्याओं को देखते हुए टैक्स वसूली की प्रक्रिया पर भी रोक लगा दी गई थी । परंतु इसके कारण निगम की टैक्स द्वारा प्राप्त आमदनी भी प्रभावित हुई और गाजियाबाद नगर निगम अपनी टैक्स वसूली के लक्ष्य को नियत समय पर पूरा नहीं कर पाया था । अब हालात सामान्य होने के बावजूद भवन स्वामियों द्वारा टैक्स देने में आनाकानी करने की वजह से नगर निगम ने अपना रुख कड़ा करने का मन बनाया है । नगर निगम द्वारा कार्यवाही करते हुए कवि नगर विजय नगर सिटी जोन वसुंधरा एवं मोहन नगर जोन में पहले चरण के अंतर्गत 300 से ज्यादा ऐसे बकायेदारों को चिन्हित किया गया है दिल की बकाया राशि एक लाख रुपए या उससे अधिक हैं। नगर निगम द्वारा इन बकायेदारों को कुर्की का नोटिस भेजा गया है।