जिनपिंग को पहली बातचीत में ही बाइडन ने लताड़ा

बीजिंग। पूर्वी लद्दाख में भारत से मात खाने वाले चीन को अमेरिका से भी जल्द राहत मिलती हुई नहीं दिखाई दे रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पद की शपथ लेने के बाद पहली बार चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने चीन में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन समेत कई मुद्दों पर जमकर लताड़ लगाई। बाइडन ने पिछले महीने ही अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली है और इससे पहले उनकी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी फोन पर बातचीत हुई थी। चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ बातचीत में बाइडन ने चीन की अनुचित व्यापार प्रथाओं, हॉन्ग-कॉन्ग में उसकी सख्त कार्रवाई, शिनजियांग में मानवाधिकारों का हनन और क्षेत्र में उसकी मुखरता के बारे में अपनी चिंताओं को व्यक्त किया। दोनों के बीच यह बातचीत चीन के महत्वपूर्ण लूनर न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर हुई है। बाइडन ने फोन कॉल के बाद ट्वीट कर लिखा, ”मैंने उन्हें (जिनपिंग) बता दिया है कि मैं चीन के साथ तभी काम करूंगा, जब अमेरिकी लोगों को फायदा पहुंचेगा।” बातचीत के सिलसिले में व्हाइट हाउस ने भी एक बयान जारी किया है। उसने कहा, ”राष्ट्रपति ने बीजिंग की जबरदस्त और अनुचित आर्थिक प्रथाओं, हॉन्ग-कॉन्ग में कार्रवाई, शिनजियांग में मानवाधिकारों के हनन, और ताइवान में चीन की स्थिति के बारे में अपनी बुनियादी चिंताओं को व्यक्त किया।”