शहर की प्रकाश व्यवस्था होगी दुरुस्त: चुस्त हुई नवगठित प्रकाश टीम

दिनेश शर्मा,गाजियाबाद। शहर के प्रमुख मार्गों के साथ-साथ वार्डों की आंतरिक गलियों में भी प्रकाश व्यवस्था बेहतर करने के आदेश नगर आयुक्त द्वारा नवगठित प्रकाश विभाग की टीम को दिए गए।
महापौर आशा शर्मा तथा म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर द्वारा प्रकाश व्यवस्था बेहतर करने के लिए वरिष्ठ प्रकाश प्रभारी अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव को निर्देशित किया गया। जनता व पार्षदों की शिकायतों के आधार पर प्रकाश विभाग की टीम को नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित करते हुए बाहरी मार्गो पर लाइट व्यवस्था ठीक करने,समय पर आंतरिक वार्डों में लाइट जलाने तथा बंद करने,लाइटों की मरम्मत कराने,पार्कों में उचित प्रकाश व्यवस्था बनाने तथा डेकोरेटिव पोल हेतु स्थानों को चयनित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रकाश विभाग प्रभारी योगेश श्रीवास्तव द्वारा महापौर तथा नगर आयुक्त के निर्देश पर पांचों जोनों में वार्डों की आंतरिक गलियों में निरीक्षण कर लाइटों को ठीक कराने तथा उन्हें बदलवाने का कार्य तेजी से कराया जा रहा है जिसके अंतर्गत लोहियानगर, राजनगर,राजेंद्रनगर,श्याम पार्क एक्सटेंशन,नेहरू नगर,चिरंजीव विहार व अन्य स्थानों पर कार्य कराया जा रहा है। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों तथा क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा स्वयं उपस्थित होकर वार्डों में कार्य कराए जा रहे हैं तथा नगर निगम टीम को विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं।