यूपी में केमिस्ट दुकान पर नहीं मिलेगी कोरोना वैक्सीन

लखनऊ। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने विधानसभा में घोषणा की कि प्रदेश में दवा दुकानों पर कोरोना की वैक्सीन नहीं मिलेगी। यह वैक्सीन सरकारी संस्थानों में मुफ्त में लगाई जाएगी और निजी अस्पतालों में उनकी मांग पर सप्लाई होगी और 250 रुपये लिए जाएंगे। यह घोषणा उन्होंने सपा के मनोज कुमार पाण्डेय और कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू के सवाल के जवाब में दिए। उन्होंने कहा कि निजी संस्थानों को केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए एप पर जाकर सभी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। जितने टीके चाहिएं, उसके मुताबिक उन्हें पोर्टल के जरिये धनराशि अदाकर वैक्सीन मिल जाएगी। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि टीबी के उन्मूलन के लिए सभी जिलों में अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए प्रदेश में 414 वेंटीलेटर काम कर रहे हैं। सरकार ने 189 नए वेंटीलेटर खरीदे हैं, जबकि पहले से 225 वेंटीलेटर काम कर रहे थे।