सरकार पीट रही है मिशन शक्ति का ढोल: नगर निगम की कार्रवाई खोल रही है पोल

दिनेश शर्मा,गाजियाबाद। एक तरफ भारत सरकार व प्रदेश सरकार मिशन शक्ति को प्रोत्साहित कर रही है। दूसरी तरफ गाजियाबाद नगर निगम मिशन शक्ति अभियान को बाधित करने का प्रयास कर रहा है। ऐसा ही एतराज शहर के प्रमुख कन्या विद्यालय द्वारा किया गया है। कन्या वैदिक विद्यालय इंटर कॉलेज की कार्यवाहक प्रधानाचार्या द्वारा नगर आयुक्त को पत्र लिखकर विद्यालय के मुख्य द्वार पर नगर निगम द्वारा प्रस्तावित दुकानों (खोखे) को रखवाकर बाजार लगवाने की योजना का विरोध प्रकट किया है। आपत्ति इस प्रकार जताई गई है कि इससे विद्यालय की छात्राओं एवं स्टाफ का आने जाने का रास्ता बाधित हो जाएगा तथा विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने प्रस्तावित बाजार के कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ जाएगा तथा छात्राओं व शिक्षिकाओं को छुट्टी के समय निकलना दूभर हो जाएगा तथा असामाजिक तत्व छुट्टी के समय निकलने वाली छात्राओं एवं शिक्षिकाओं पर छींटाकशी कर परेशान करेंगे। कन्या विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या द्वारा कार्यालय के विद्यालय के मुख्य द्वार पर लगने वाली दुकानों (खोखे) पर घोर आपत्ति जताई गई है तथा अनुरोध किया है कि यहां विलोपित कूड़ा घर के स्थान पर सौंदर्यकरण का कार्य किया जाए जिससे छात्राओं के बेहतर जीवन के लिए मनोनुकूल स्थिति तैयार हो सके।