अगले कुछ दिनों में सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने जनता को परेशान कर रखा है। इसके अलावा एलपीजी के भी दाम गत माह तीन बार बढ़ गए हैं। वर्तमान में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 31.8 रुपये और डीजल पर 32.9 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। लोगों को इस बात का इंतजार है कि आखिर कब पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें संतुलित होंगी। इस बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। असल में, सरकार को पूरी उम्मीद है कि आने वाले वित्तीय वर्ष में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम नियंत्रण में होंगे। केंद्र सरकार के पास अपने राजस्व को नुकसान पहुंचाए बिना पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क 8.5 रुपये प्रति लीटर तक घटाने की गुंजाइश है। आइसीआइसीआइ सिक्युरिटीज ने एक नोट में कहा कि अगर सरकार शुल्क नहीं घटाती है तो उसे अगले वित्त वर्ष (2021-22)के दौरान पेट्रो-ईंधनों पर उत्पाद शुल्क के मद में 4.35 लाख करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है। इसके मुकाबले सरकार ने आगामी वित्त वर्ष में उत्पाद शुल्क के मद में 3.2 लाख करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य रखा है।