किसान आंदोलन का 100वां दिन: रोकेंगे दिल्ली का रास्ता

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलित किसान शनिवार को राजधानी दिल्ली की ओर आने वाले रास्ते जाम करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के मुताबिक, सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक यह नाकेबंदी रहेगी। केएमपी एक्सप्रेसवे पर किसान धरना देंगे और टोल पर प्रदर्शन करेंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा के डॉ. दर्शन पाल सिंह ने बताया कि सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर से सटे केएमपी एक्सप्रेसवे पर जहां टोल होगा वहां नाकेबंदी होगी। सभी टोल मुफ्त कराएंगे। हम शनिवार को काला दिवस के रूप में मनाएंगे। यह नाकंबेदी पूरी तरह शांतिपूर्ण होगी और किसान इसके जरिए अपने आंदोलन को नई दिशा भी देंगे।