डिजिटल युग की ओर बढ़ रही है मोदी सरकार, पीएम करेंगे शुरुआत

Digital-India-logo-
नई दिल्ली। केंद्र की राजग सरकार बड़े पैमाने पर डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया वीक लॉन्च करेंगे।
डिजिटल इंडिया वीक की लॉचिंग के दौरान 10 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे, जिनमें विभिन्न राज्यों के आईटी मंत्री, आईटी पेशेवर और छात्र शामिल होंगे। इसके अलावा डिजिटल इंडिया वीक की लॉचिंग के दौरान कई बडे देसी विदेशी उद्योगपति और सीईओ भी मौजूद रहेंगे। बताया गया है कि इस दौरान अरबों रुपये के निवेश समझौते भी होंगे। आज लांचिंग के दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न शहरों में वाई फाई की सुविधा को भी लांच करेंगे। इस मौके पर विभिन्न एप्स जैसे ई लॉकर, ई हॉस्पिटल, नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल आदि भी प्रधानमंत्री लॉन्च करेंगे। डिजिटल इंडिया वीक के दौरान सप्ताह भर विभिन्न राज्यों में डिजिटल इंडिया को बढावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजि किए जाएंगे।