राममंदिर निर्माण: छप्पर फाड़ मिला चंदा, 2500 करोड़ मिले

अयोध्या। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए देशभर के लगभग 10 करोड़ घरों से ढाई हजार करोड़ रुपये से अधिक की समर्पण निधि एकत्र हो चुकी है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने कहा कि अप्रैल माह से मंदिर निर्माण के लिए नींव भराई का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। अभी वहां पर नींव की खुदाई और मलबा हटाने का लगभग 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है। चंपत राय ने शनिवार को यहां कहा कि समर्पण निधि अभियान भले ही पूरा हो गया हो, लेकिन जो राम भक्त इस समर्पण से वंचित रह गए हैं वे श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र न्यास की वेबसाइट के माध्यम से अपना समर्पण कभी भी जमा करा सकते हैं। मंदिर निर्माण के लिए समाज के हर क्षेत्र से समर्पण प्राप्त हुआ है। गत 4 मार्च तक की प्राप्तियों के आधार पर समर्पण राशि 2500 करोड़ को पार कर गई है। अंतिम आंकड़े आना अभी बाकी है। पूर्वोत्तर के राज्यों से भी बड़ी मात्रा में समर्पण निधि हासिल हुई है।