प्लेटफार्म टिकट हुआ महंगा: जब पर पडऩे लगा भारी

गाजियाबाद। लोकल ट्रेनों में सफर करना महंगा होने के बाद अब यात्रियों को प्लेटफार्म तक छोडऩे जाने वाले रिश्तेदारों का जाना भी उनकी जेबों पर भारी पडऩे वाला है। रेलवे द्वारा अब प्लेटफार्म टिकटों के मूल्य में भी वृद्धि कर दी गई है। गाजियाबाद में 10 की कीमत पर मिलने वाले प्लेटफार्म टिकट अब 30 रुपये में उपलब्ध हो पाएगा । आपको याद होगा कि कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद रेलवे ने स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बिल्कुल बंद कर दी थी। विगत वर्ष से कुछ चुनिंदा रूटों पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया था परंतु उन स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट उपलब्ध नहीं थे । अब विगत 3 दिनों से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री पुन: शुरू कर दी गई है। परंतु रेलवे अधिकारियों के अनुसार प्लेटफार्म टिकट की कीमत को बढ़ाकर 30 रुपए कर दी गई है। अर्थात ₹10 की कीमत वाली प्लेटफार्म टिकट अब 3 गुना बढ़ाकर ₹30 कर दी गई है । बताते चलें कि रेलवे द्वारा लोकल ट्रेनों का न्यूनतम किराया भी 3 गुना बढ़ाया जा चुका है। पिछले माह से कुछ रूटों पर लोकल ट्रेनों का संचालन रेलवे द्वारा शुरू चढक़र दिया गया है । परंतु इन रूटों पर भी अब न्यूनतम किराया ₹ 30 है जबकि यह पहले ₹10 ही था।