फेसबुक पर लाइव नगर आयुक्त से नागरिकों ने की शहर से अतिक्रमण हटाने की मांग

दिनेश शर्मा। गाजियाबाद। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा फेसबुक पर जन सुनवाई के दौरान शहर की जनता को कूड़ा पृथक्करण,होम कंपोस्टिंग तथा जल संरक्षण हेतु प्रमुख रूप से जागरूक किया। नगर आयुक्त द्वारा सर्वप्रथम पिछली जनसुनवाई की रिपोर्ट जनता के सामने रखी जिसमें 60त्न कार्य पूर्ण रूप से गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कराया गया बाकी 40त्न शिकायतें पता सही न होने के कारण निस्तारित नहीं हो पाई जिसके लिए सोशल यूजर्स से अनुरोध किया गया कि वह शिकायत का सही पता तथा हो सके तो मोबाइल नंबर देने का कष्ट करें। गत सप्ताह के अनुसार गाजियाबाद नगर आयुक्त द्वारा रविवार को फेसबुक के माध्यम से शहर वासियों के साथ वार्ता की जिसके क्रम में शास्त्री नगर, विजयनगर,पटेल नगर,सेक्टर-23, संजय नगर,आरडीसी राजनगर, डीएलएफ,रमते राम रोड,साहिबाबाद अन्य क्षेत्रों से सोशल यूजर्स द्वारा अपनी बात नगर आयुक्त के समक्ष रखी। प्रकाश विभाग,जल विभाग,स्वास्थ्य विभाग के अलावा उद्यान विभाग की समस्या प्रमुख रूप से फेसबुक सोशल यूजर्स द्वारा बताई गई। सभी समस्याओं को विभाग अध्यक्ष द्वारा नोट करते हुए अगली फेसबुक जनसुनवाई तक कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा फेसबुक के माध्यम से गाजियाबाद को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अव्वल लाने हेतु फीडबैक के लिए अपील की गई। शहर की जनता के साथ साथ पार्षदों द्वारा भी फेसबुक पर लाइव रहकर अपने सुझाव नगर आयुक्त को प्रेषित किए। उधर जनता की प्रतिक्रिया है कि फेसबुक पर लाइव रहकर कार्यशैली से नगर निगम का शहर के लोगो को प्रभावित करना तभी उचित होगा जब शहर के अतिक्रमण हुए क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया जाए। आज पूरे शहर में अतिक्रमण का मकडज़ाल सा बिछा हुआ है। पैदल चलने वाले वृद्ध, बीमार व्यक्ति,बच्चे,महिलाएं, दिव्यांगजन सडक़ पर अतिक्रमण होने कारण चल भी नहीं पाते हैं।