अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में खींची जाएगी बिजली लाइनें

गाजियाबाद। जनपद के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में 28 करोड़ की लागत से बिजली व्यवस्था मैं आमूल चूल परिवर्तन किया जाएगा। इस संदर्भ में विद्युत विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है । प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत जिले के एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में एयर बंच कंडक्टर लाइनें बिछाई जाएगी। विद्युत निगम द्वारा अल्पसंख्यक विभाग को इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजा जा चुका है। विभाग द्वारा यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा अधिकारियों के अनुसार इस योजना के अंतर्गत 103 किलोमीटर लाइने खींची जाएगी। इसके साथ ही 75 किलोमीटर साधारण लाइनों को एबीसी लाइनों में तब्दील किया जाएगा। पीएम जन विकास कार्यक्रम के तहत शहरी क्षेत्र के 1 तथा ग्रामीण क्षेत्र के छह प्रखंडों में अल्पसंख्यक बहुलता वाले क्षेत्रों में विद्युत अपग्रेडेशन का कार्य किया जाएगा।