2 करोड़ रुपए की खरीदारी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अहमदाबाद। अमेरिकी और कनाडाई लोगों के डेबिट कार्ड-क्रेडिट कार्ड के चोरी किए गए डाटा से 2 करोड़ की ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले गिरोह का क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है। गिरोह में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गुजरात पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। एक अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में हर्षवर्धन परमार, कल्पेश कुमार सिंघा और मोहित लालवानी (सूरत) शामिल हैं। क्राइम ब्रांच के अनुसार, हर्षवर्धन ने अब तक 70 लाख, कल्पेश कुमार सिंघा ने 70 लाख और मोहित ने 60 लाख रुपये की खरीदी की है। आरोपी डार्क वेबसाइट के जरिए अमेरिका, कनाडा व अन्य देश के लोगों के नाम, क्रेडिट-डेबिटकार्ड का नंबर, सीवीवी नंबर, उसका एक्सपायरी नंबर, डेट ऑफ बर्थ वगैरह की जानकारी ऑनलाइन चोरी करते एवं खरीदते थे। इनके पास से 12 मोबाइल फोन, पांच लैपटॉप और 241 सिमकार्ड व एक डोंगल जब्त किया है।