पीसी चाको एनसीपी में शामिल: बोले, एलडीएफ हूं

नई दिल्ली। हाल ही में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने ऐलान कर दिया है कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। चाको ने कहा, ”आज मैं आधिकारिक रूप से एनसीपी में शामिल हो रहा हूं। एनसीपी केरल में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट का हिस्सा है। एक बार फिर मैं एलडीएफ का हिस्सा हूं।”
गौरतलब है कि हाल ही में पीसी चाको ने कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़ लिया था। केरल में 6 अप्रैल को होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले चाको ने कांग्रेस में गुटबाजी का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है। कांग्रेस में पार्टी महासचिव रहे पीसी चाको ने कहा था कि कांग्रेस बिना पतवार की नाव है। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में अब लोकतंत्र नहीं बचा है। उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले कई दिनों से इस फैसले पर विचार-विमर्श कर रहा था। मैं केरल से आता हूं जहां कांग्रेस पार्टी नाम की चीज नहीं है। वहां दो पार्टियां हैं- कांग्रेस और कांग्रेस। दो पार्टियो की कॉर्डिनेशन कमिटी केपीसीसी के रूप में काम कर रही है।’ चाको ने केरल में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं रमेश छेन्नीथाला और ओमान चंडी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों ही नेता हमेशा सीटें और संगठन के बाद आपस में बांट लेते हैं। उन्होंने कहा कि केरल में केवल उन नेताओं का भविष्य है जो इनमें से किसी ग्रुप का हिस्सा हैं, अन्य को हमेशा दरकिनार कर दिया जाता है।