नगर आयुक्त समेत 4000 लोगों ने लगाया टीका

गाजियाबाद। शासन द्वारा कड़ाई के जाने के उपरांत दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर आयुक्त समेत नगर निगम के 258 कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 का टीका लगवाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा टीकाकरण कराए जाने पर वे काफी उत्साहित है। आपको बता दें कि इससे पूर्व सीएमओ द्वारा जिलाधिकारी गाजियाबाद को एक रिपोर्ट में कहा गया था कि नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा ठिकाना लगवाए जाने पर टीकाकरण के दर में काफी कमी आई है । सोमवार को चिकित्सा विभाग द्वारा 4805 व्यक्तियों को को भी 19 का टीका लगाया गया । इनमें से 3092 व्यक्तियों ने सरकारी अस्पतालों में तथा 1713 व्यक्तियों द्वारा निजी अस्पतालों में टीका लगवाया गया । टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अब जिनके जनपद के 42 टीका केंद्रों में सोमवार से शनिवार तक लगातार टीकाकरण का कार्य किया जाएगा । हिंडन एयरफोर्स समेत 9 सरकारी टीका केंद्रों में सोमवार से शनिवार प्रतिदिन टीका लगवाया जाएगा ।