बैठक से नदारद ममता : पीएम की कोरोना को लेकर बैठक शुरू

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू हो गई है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ यह बैठक उस समय हो रही है जब महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में बड़ी उछाल देखने को मिली है। नागपुर में लॉकडाऊन भी लगा दिया गया है। इसके अलावा पंजाब और केरल में भी कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। बता दें कि बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना के 28,903 नए केस सामने आए हैं। इस तरह देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 11,438,734 हो गई है। इस साल किसी भी एक दिन कोरोना का यह सबसे अधिक आंकड़ा है, जो राज्यों के अलावा केंद्र सरकार के लिए भी चिंता का सबब है। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात से लेकर पंजाब तक के कई शहरों में पाबंदियों के बाद भा कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है।