रूस ने रची थी बाइडेन को हराने की साजिश

नई दिल्ली। अमेरिका में पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की भूमिका को लेकर आई खुफिया रिपोर्ट ने लोगों को चौंका दिया है। नेशनल इंटेलिजेंस के डायरेक्टर के ऑफसि की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में प्रचार अभियान चलाने में मदद का आदेश दिया था। हालांकि, वे उन्हें जिताने में कामयाब नहीं हो सके। खुफिया रिपोर्ट में इन लोगों में से किसी का नाम तो नहीं लेकिन पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प के पर्सनल एटर्नी रूडी गिउलिआनी उनमें से हो सकते हैं। दरअसल वे उस समय रूसी एजेंटों से संपर्क में थे, जब उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन को उनके बेटे हंटर बिडेन के एक यूक्रेनी कंपनी के साथ व्यावसायिक संबंधों से जुड़े एक अनैतिक भ्रष्टाचार घोटाले में फंसाने का प्रयास किया। वहीं रिपोर्ट के अनुसार रूस से उलट ईरान ने ट्रंप के समर्थन को कम करने के लिए ‘कई तरह के गोपनीय अभियान’ चलाए थे। बता दें कि ट्रंप ने राष्ट्रपति रहने के दौरान ईरान पर अधिकतम दबाव बनाने की नीति का पालन किया था। उन्होंने ईरान के खिलाफ कई प्रतिबंध लगाए थे जिससे दोनों देशों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चुनाव के दौरान चीन ने कोई भूमिका नहीं निभाई।