तांडव वेब सीरीज मामला : अमेजन अधिकारियों को पुलिस ने घेरा

लखनऊ। तांडव वेब सीरीज में विवादित दृश्य दिखाये जाने के मामले में अमेजन प्राइम इंडिया कंपनी के चार बड़े अफसरों से हजरतगंज पुलिस ने पूछताछ की। इन चारों से एसआईटी के सदस्य और विवेचक अमरनाथ यादव ने 60 से ज्यादा सवाल किये। इनमें कई सवालों का जवाब इन अफसरों के पास नहीं था। इस मामले में कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित व निर्माता, निर्देशक, लेखक से पहले ही पूछताछ की जा चुकी है। हजरतगंज पुलिस ने अमेजन प्राइम इंडिया के फाइनेंस हेड निशांत बघेला, मार्केटिंग हेड मानस मल्होत्रा, प्रोडक्शन हेड गौरव गांधी और बिजनेस हेड भाविनी सेठ को नोटिस देकर बुलाया था। ये चारों लोग दोपहर करीब 12:30 बजे कोतवाली पहुंचे। इनके साथ कई वकील थे।