कोरोना पर केजरीवाल: काबू पाने के लिए सख्ती जरूरी

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और स्वास्थ्य सचिव और अन्य व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि देश में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर दिल्ली में वैक्सिनेशन को अब युद्ध स्तर पर बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना पर काबू पाने के लिए ढिलाई की नहीं, सख्ती करने की जरूरत है।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में प्रतिदिन सवा लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी और इसके लिए 1000 केंद्र बनाए जाएंगे। वैक्सीन सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक लगेगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने केंद्र से 18 साल से अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति को टीका लगाने की सिफारिश की है। उन्होंने बताया कि तीन महीने में पूरी दिल्ली को टीका लगाने का प्लान तैयार बनाया गया है।