महाकुंभ को लेकर जारी हुई गाइड लाइन: जानिए खास बातें

डेस्क। हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना के मद्देनजर केंद्र सरकार व उत्तराखंड सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। राज्य सरकार की ओर से हरिद्वार कुंभ मेला की आधिकारिक वेबसाइट पर गाइडलाइन उपलब्ध कराई गई है। जिसमें हरिद्वार कुंभ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं को बताया है कि कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा के लिए मेले में क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

  1. हरिद्वार महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को डब्ल्यूएचओ, केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के सभी दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।
  2. हर समय मास्क पहनें।
  3. राज्य सरकार के अनुसार, हरिद्वार कुंभ मेले में जाने वाले भक्त उचित व्यवहार का पालन करें।
  4. सभी श्रद्धालुओं को कुंभ मेले से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करने की सलाह दी जाती है।
  5. आपातकालीन संपर्क नंबरों को हर समय संभाल कर रखें।
  6. स्नान घाटों का उपयोग करें जो केवल मेला प्रशासन द्वारा अधिकृत हैं और जो मेला क्षेत्र में ठहरने के स्थान के करीब हैं।
  7. कोई अज्ञात या संदिग्ध वस्तु / गतिविधि पाए जाने पर अधिकारियों को सूचित करें।
  8. पीए सिस्टम या किसी अन्य मोड के माध्यम से मेला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।
    9.मेले के आयोजन में शामिल विभागों का सहयोग करें।
  9. प्रियजनों के मेले में बिछडऩे और सामान खोने पर लॉस्ट एंड फाउंड सेंटरों पर संपर्क करें।
    हरिद्वार महाकुंभ जाने का बना रहे प्लान तो ध्यान रखें ये बातें-
  10. गंगा नदी को साबुन, डिटर्जेंट या पूजन सामग्री से प्रदूषित न करें।
  11. यात्रा के दौरान बहुत अधिक सामान न रखें और कीमती सामान ले जाने से बचें।
  12. शहर और मेला क्षेत्र में प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल न करें।
  13. अंजान लोगों को प्रसाद के नाम पर कुछ खाने के लिए न दें।
    हरिद्वार कुंभ मेला 2021 आपातकालीन संपर्क-
    कुंभ हेल्पलाइन नंबर – + 91-1334 222725,
  • 91-1334 222726,
  • 91-1334 222727