कोरोना को लेकर यूपी सरकार की गाइड लाइन

लखनऊ। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नए दिशा निर्देश योगी सरकार की ओर जारी हुए हैं। विमानन कंपनियों ने राज्य सरकारों की शर्तों के बारे में अपने यात्रियों को बताना शुरू कर दिया है। इसके मुताबिक यूपी में भी नियमों में बदलाव किया गया है। अब मुम्बई और केरल से आने वाले यात्रियों के लिए विमान यात्रा से 72 घंटे भीतर की कोविड रिपोर्ट निगेटिव होनी चाहिए।
इसके पूर्व 23 फरवरी को नए दिशा निर्देश लागू हुए थे। अब संक्रमण और तेजी से बढ़ रहा है तो इनमें बदलाव किया गया है। इसके मुताबिक लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने वाले प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। यदि मुम्बई या केरल से आ रहे यात्री के पास कोविड निगेटिव रिपोर्ट नहीं है तो उसका टेस्ट एयरपोर्ट पर ही किया जाएगा। जब तक यात्री की रिपोर्ट निगेटिव नहीं आती है उसको क्वारंटीन रहना होगा। यानी वह किसी कार्य के सिलिसले में लखनऊ आया है तो तब तक होटल में क्वारंटीन रहेगा जबतक रिपोर्ट नहीं आ जाती। वाराणसी एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र और केरल से आ रहे यात्रियों को कोविड निगेटिव रिपोर्ट न होने की सूरत में एंटीजन टेस्ट करवाना होगा।