कुंभ मेला 2021: अखाड़ों को स्थान अलॉटमेंट की बैठक में शामिल हुए संत श्रीमहंत नारायण गिरी

दिनेश शर्मा,गाजियाबाद। आज कुम्भ मेला हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाडा परिषद् के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि जी महाराज बाघम्बरी गद्दी प्रयागराज,अखिल भारतीय अखाडा परिषद् के महामंत्री श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा, अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा,निरंजनी अखाडे के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, महानिर्वाणी अखाडे के सचिव श्रीमहन्त यमुना पुरी जी महाराज,जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज,जूना अखाड़ा के सचिव श्रीमहन्त गणपत गिरि जी महाराज, सचिव श्रीमहन्त महेश पुरी जी महाराज,सचिव श्रीमहन्त शैलेन्द्र गिरि जी महाराज,सचिव श्रीमहन्त मोहन भारती जी महाराज,मेलाधिकारी हरवीर सिंह,आई जी भुजयाल,डी एम दीपक रावत ने गौरी शंकर मे सात सन्यासियों के अखाडो को जमीन अलोटमेंट होगी साथ ही उदासीन निर्मल अखाडा के कुल 10 अखाडो के सन्तों को जमीन अलोटमेंट होगी। केशव आश्रम के सामने नया पुल का निर्माण आदि को लेकर,उन स्थानो का आज निरिक्षण हुआ। सन्तो का कैम्प उनके वही अखाड़ो पर ही रहेगा, सन्यासी अखाडो के स्थान गंगा के उस पार गौरी शंकर द्वीप (टापू) पर रहता है इसलिए आज अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर अस्थाई कार्य पूर्ण करने का आदेश हुआ। उसके बाद जमीन अलोटमेंट होगी। श्रीमहन्त हरि गिरि जी ने अधिकारियों को निर्देश दिया और सन्यासी कैम्प और वैष्णव अखाडो के कैम्पो को लेकर चर्चा हुई,सन्यासी अखाडे गौरी शंकर द्वीप पर रहेंगे और वैष्णो बैरागी कैंप में रहेंगे।