बीजेपी ने असम का जारी किया मेनिफेस्टो

डेस्क। बीजेपी ने असम विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी के मुखिया जेपी नड्डा की मौजूदगी में मंगलवार को यह मेनिफेस्टो जारी किया गया है। इसमें भारतीयों के अधिकारों की रक्षा के लिए संशोधन के अलावा 10 बड़े वादे किए गए हैं। मेनिफेस्टो जारी किए जाने के दौरान असम के चीफ मिनिस्टर सर्बानंद सोनोवाल और मंत्री हेमंत बिस्व सरमा मौजूद थे। मेनिफेस्टो रिलीज करते हुए जेपी नड्डा ने कहा है कि हमने राज्य में कनेक्टिविटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण का खयाल रखा है।
इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि हम वास्तविक भारतीय नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करेंगे और घुसपैठियों का पता लगाएंगे ताकि अहोम सभ्यता की रक्षा की जा सके। हालांकि मेनिफेस्टो में पार्टी ने सीएए का जिक्र नहीं किया है, लेकिन इस बाबत पूछने पर बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने कहा कि यह वैचारिक मुद्दा है और इसे लागू किया जाएगा।