पीएम बंगाल में दहाड़े: दो मई दीदी गई

डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के मेदिनापुर के कांथी में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में अब हर तरफ एक ही आवाज, 2 मई, दीदी गई। बता दें कि मेदिनापुर जिले में ही नंदीग्राम सीट आती है। नंदीग्राम को अधिकारी परिवार का गढ़ माना जाता है और यहां सुभेंदु अधिकारी का काफी दबदबा भी है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज जो युवा 25 वर्ष के हैं, वो युवा जो आज इस चुनाव में पहली बार अपने पवित्र मत का मतदान देने वाले हैं उनके लिए ये समय बहुत अहम है। यहां के युवाओं पर आने वाले 25 वर्ष के पश्चिम बंगाल का दायित्व है। इसलिए आसोल परिवर्तन आज पश्चिम बंगाल की जरूरत है।
पीएम मोदी ने कहा कि 2 मई को बंगाल के विकास के बीच आ रही दीवारें टूट जाएंगी। यहां भाजपा की सरकार बनेगी और किसानों के हक के 3 साल के पैसे भी उनके खातों में मैं जमा करके रहूंगा। पिछले तीन साल के जो पैसे दीदी ने नहीं दिए, वो मैं किसानों को दूंगा। भाजपा की डबल इंजन की सरकार हल्दिया को नदी जलमार्गों से कनेक्ट कर रही है।