आरडीएसओ परिसर सील: कोरोना के 50 से ज्यादा केस

लखनऊ। 50 से ज़्यादा कोरोना पाजिटिव मरीज़ मिलने पर रेलवे प्रशासन को करनी पड़ी सख्ती। राजधानी स्थित अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संस्थान (आरडीएसओ) में विगत 3 दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के कारण आज प्रशासन को पूरे परिसर को सील करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार पूरे परिसर में लगभग 50 से अधिक मरीज़ हैं। बताते चलें कि यहाँ कार्यालयों के साथ आवासीय कॉलोनी भी है जिस में महानिदेशक समेत रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी रहते हैं। इतने अधिक मरीज़ मिलने से यहां हडक़ंप मच गया है।अब इस परिसर में बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता है।आसपास के आवासीय क्षेत्रों को जोडऩे वाले सभी रास्तों को सील करके आरपीएफ कर्मियों का पहरा लगा दिया गया है।ये स्थिति अगले 15 दिनों तक बनी रहेगी।वहीं अभी कोरोना मरीजों में बढ़ोत्तरी की संभावना भी है।