बेकाबू कोरोना: महाराष्ट्र में 6 दिन में 1 लाख 80 हजार केस

डेस्क। कोरोना की दूसरी लहर में महाराष्ट्र ही सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बन गया है। यहां हर दिन कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड बना रहे हैं और बीते सिर्फ 6 दिनों के अंदर ही अकेले महाराष्ट्र में ही कोरोना के 1 लाख 80 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 608 लोगों ने कोविड-19 से जान भी गंवाई है।
यह हफ्ता महाराष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा घातक साबित हुआ है। रोज आने वाले मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है। स्थिति बेकाबू होते देख अब महाराष्ट्र सरकार ने 28 मार्च ने राज्य में नाइट कफ्र्यू लगाने का ऐलान किया है।