कोरोना मीटर: देश मे नए केस 62 हजार के पार

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर फिर तेजी पकड़ रही है। बीते 10 दिनों के भीतर ही अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी दोगुनी हो चुकी है। 16 मार्च को 24,492 नए मामले मिले थे, जबकि शनिवार को 62000 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिलने से कोरोना के प्रति डर भी बढ़ते जा रहा है। इससे पहले पिछले साल 16 अक्टूबर 63,371 नए केस मिले थे। करीब 3 माह बाद 24 घंटों में सर्वाधिक 291 मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं देश में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या भी अब 4.5 लाख के पार पहुंच चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 62,258 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढक़र एक करोड़ 19 लाख 8 हजार को पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक लगातार 17वें दिन नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। देश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढक़र 4,52,647 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.80 प्रतिशत है, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर भी घटने लगी है और यह अब 94.85 प्रतिशत हो गई है, वहीं मृत्यु दर घटकर 1.35 फीसद रह गई है।