मोदी ने एलडीएफ गठबंधन को बताया जुडास

डेस्क। पलक्कड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने सत्तारूढ़ एलडीएफ गठबंधन पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने एलडीएफ सरकार की तुलना जुडास से करते हुए कहा कि जैसे जुडास ने ईसा मसीह के साथ विश्वासघात किया था, वैसे ही यहां सरकार लोगों को धोखा दे रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जुडास ने चांदी के कुछ सिक्कों की खातिर प्रभु ईसा मसीह के साथ विश्वासघात किया था। एलडीएफ सरकार सोने के कुछ सिक्कों की खातिर केरल के साथ धोखा कर रही है।’ इस तरह केरल के चुनाव प्रचार में पीएम नरेंद्र मोदी ने ईसाई समुदाय को पार्टी की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया। ईसाई बहुल केरल में हमेशा से राजनीति में क्रिश्चिचंस की अहम भूमिका रही है।
हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी ने जुडास और ईसा मसीह को लेकर जो बात कही है, उसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। दरअसल जुडास उन 12 लोगों में से एक था, जिन्हें ईसा मसीह ने अपने संदेशों का प्रचार करने के लिए तय किया था। लेकिन जुडास का नाम ईसा मसीह को गिरफ्तार कराने के लिए कुख्यात है, जिसके बाद उनको सूली पर चढ़ा दिया गया था। दरअसल चांदी के 30 सिक्कों के लिए जुडास ने ईसा मसीह से विश्वासघात किया था और उनकी पहचान को उजागर कर दिया था। जुडास ही ईसा मसीह को गिरफ्तार कराने के लिए लोगों को लेकर पहुंचा था और उन्हें किस करके उनकी पहचान उजागर कर दी थी। इसके बाद ईसा मसीह को गिरफ्तार कर लिया गया और फिर उन्हें सूली पर चढ़ा दिया गया था।