रेलवे ने बढ़ायी रेल पास-पीटीओ की सुविधा

डेस्क। रेलवे बोर्ड ने ई-पास व ई-पीटीओ के साथ ही मैनुअल पास व पीटीओ की सुविधा महीने भर तक बढ़ा दी है। रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) व नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन (एनएफआईआर) के एचआरएमएस सिस्टम के विरोध के बाद किया है।रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक एमके गुप्ता ने जारी अपने आदेश में कहा है कि देश भर के लाखों रेलकर्मियों को मैनुअल पास व पीटीओ की सुविधा 30 अप्रैल तक जारी रखने के आदेश दिए हैं। इससे पहले यह सुविधा 31 मार्च तक के लिए थी। इससे मानव संसाधन प्रबंधन सिस्टम (एचआरएमएस) के जरिए पास व पीटीओ में आ रही दिक्कतों से परेशान रेलकर्मियों को राहत मिल सकेगी।