असम चुनाव: भाजपा प्रत्याशी की कार मिली ईवीएम, प्रियंका बोलीं- करें कड़ी कार्रवाई

डेस्क। असम में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद एक निजी कार में ईवीएम पाये जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार में ईवीएम मशीन रखी है। वीडियो वायरल होने के बाद ईवीएम को लेकर सियासत एक बार फिर गरमा गई है।यह कार असम के पथरकंडी विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की बताई जा रही है। सफ़ेद रंग की इस बोलेरो कार का नंबर ्रस्10 क्च 0022 है और इसमें एक ईवीएम रखी हुई है। असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा ने ईवीएम मिलने की घटना पर चुनाव आयोग से इस मामले में तुरंत कार्रवाही करने की मांग की है। इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा “हर बार निजी गाडिय़ों में ईवीएम ले जाने के वीडियो सामने आते हैं, उनमें कुछ चीजें कॉमन हैं। निजी गाडिय़ां बीजेपी उम्मीदवारों और उनके सहयोगियों की होती हैं। वीडियो को घटना बताकर खारिज कर दिया जाता है। बीजेपी अपने मीडिया तंत्र का इस्तेमाल उन लोगों पर आरोप लगाने के लिए करती है, जिन्होंने वीडियो को उजागर किया। तथ्य यह है कि इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन इनके बारे में कुछ नहीं किया जा रहा है।”