पाक के लोगों की ब्रिटेन में एंट्री बैन

डेस्क। कोरोना महामारी फिर से पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रहा है। अधिकांश देशों में इसकी दूसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। इसे देखते हुए फिर से पाबंदियां लगने लगी हैं। ब्रिटेन ने पाकिस्तान के लोगों की एंट्री पर बैन लगा दिया है। यह प्रतिबंध 9 अप्रैल से लागू होगा। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते ब्रिटेन ने यह फैसला लिया है। पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, केन्या और फिलीपींस को भी ब्रिटेन ने रेड लिस्ट में शामिल किया है। हालांकि इन देशों से आने वाले ब्रिटिश या आयरिश मूल के लोगों की एंट्री पर रोक नहीं होगी, लेकिन उन्हें 10 दिनों तक क्वारेंटाइन में रहना होगा।