अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क से गुजरेगी रैपिड ट्रेन

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में परिवहन को तेज रफ्तार देने वाली रैपिड ट्रेन बिना कोई पेड़ काटे अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क के नीचे से गुजरेगी। इसके लिए बनाए जाने वाले दो साफ्ट के चलते पहले 145 पेड़ काटे जाने थे, लेकिन अब डिजाइन में बदलाव के चलते पेड़ काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूं दिल्ली और एनसीआर के गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे शहरों में पहले ही मेट्रो ट्रेन चल रही है। लेकिन, एनसीआर के बड़े हिस्से में परिवहन के तीव्र और आधुनिक साधन की कमी महसूस की जाती रही है। इसी कमी को दूर करने के लिए नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) द्वारा रैपिड मेट्रो के संचालन पर काम किया जा रहा है। इसी क्रम में मेरठ से दिल्ली तक की लाइन पर काम किया जा रहा है, जबकि दिल्ली से गुरुग्राम और रेवाड़ी होते हुए अलवर तक की लाइन को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से अलवर तक की लाइन का कुल हिस्सा 106 किलोमीटर का है। इसमें से 70 किलोमीटर का हिस्सा जमीन के ऊपर यानी एलीवेटेड होगा, जबकि 36 किलोमीटर का हिस्सा भूमिगत रहेगा। भूमिगत हिस्से में से 3.65 किलोमीटर का हिस्सा मॉरफोलॉजिकल रिज का है और अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क के नीचे से गुजरता है।