ऑटोमेटिक मीटर रीडिंग डिवाइस से होगी बिलिंग

electric

लखनऊ। राजधानी के मोबाइल टावरों की बिलिंग अब आटोमेटिक मीटर रीडिंग डिवाइस के जरिए होगी। रिलायंस क पनी मोबाइल टावर पर लगे मीटर में यह डिवाइस लगाएगी। इस डिवाइस के जरिए उपकेंद्र से ही बिजली बिल बनाए जा सकेंगे। मुख्य अभियंता लेसा एसके वर्मा ने बताया कि मोबाइल टावरों की बिलिंग करने में बहुत सारे व्यवधान आते हैं। दरअसल, टावर जिस क पनी का होता है उसके लोग ठेके पर किसी दूसरे को टावर देखने का काम दे देते हैं। ठेके पर टावर का काम देख रहा व्यक्ति अक्सर तालाबंद कर गायब ही रहता है। जिसके चलते बिल बनाने के लिए रीडिंग लेने पहुंचे कर्मचारी को वापस लौटना पड़ता है। वहीं समय पर बिल न बनने से भुगतान में भी देरी होती है। जिसके चलते मोबाइल टावरों के बिजली बिल हमेशा पेंडिंग में रहते हैं। उन्होंने बताया कि मोबाइल क पनियों की ओर से भी समय पर बिजली बिल न मिल पाने की शिकायत की जा चुकी है। जिसको देखते हुए मोबाइल टावरों के मीटर में आटोमेटिक मीटर रीडिंग डिवाइस एएमआर लगाने की योजना बनाई गई है। राजधानी में मोबाइल टावरों की सं या पांच हजार के करीब है। मोबाइल टावरों के कनेक्शन पांच किलोवाट से शुरु हैं।