बैठाने या छुट्टी मनाने नहीं जाते खिलाड़ी : राहुल द्रविड़

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में नौ खिलाडिय़ों के आइसोलेशन में रहने के बाद टीम इंडिया को बचे हुए 11 खिलाडिय़ों के साथ मैच में उतरना पड़ा। क्रुणाल पांड्या कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए, जबकि बाकी आठ खिलाड़ी उनके क्लोज कॉन्टैक्ट में रहने के चलते आइसोलेशन में हैं। टीम मैनेजमेंट को बचे हुए 11 खिलाडिय़ों को मैच में उतारना पड़ा। मैच से पहले टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मजाकिया अंदाज में कहा भी कि हमें 11 खिलाड़ी चुनने के लिए 11 खिलाडिय़ों के ऑप्शन मिले हैं और सभी खेल रहे हैं। द्रविड़ ने मैच से पहले कहा कि जब आप 10-15 खिलाडिय़ों को टीम में चुनते हो, तो आप उन्हें मैदान पर उतारने के मकसद से ही चुनते हो। राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘जब हम वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुके थे, तब हमने वनडे सीरीज में भी नए खिलाडिय़ों को खेलने का मौका दिया था। लेकिन यहां परिस्थितियों की वजह से हमें सीरीज जीतने से पहले ही ऐसा करना पड़ रहा है। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि जब आप टीम इंडिया के लिए 15-20 खिलाडिय़ों में चुने जाते हो, तो आप प्लेइंग ङ्गढ्ढ में खेलने के लायक हो। मुझे नहीं लगता कि सिलेक्टर्स खिलाडिय़ों को इसलिए चुनते हैं कि वे बेंच पर बैठें या छुट्टियां मनाकर आएं।’