योगी का निर्देश: महिलाओं के लिए अलग पार्किंग

लखनऊ। राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए शहरी क्षेत्र की सार्वजनिक पार्किंग में अलग से स्थान आरक्षित कराने जा रही है। स्थानीय निकाय निदेशालय ने प्रदेशभर के निकायों को इस संबंध में आदेश भेज दिया है। इसमें कहा गया है कि महिला सशक्तिकरण को लेकर यह व्यवस्था की जानी है। इसके साथ ही मिशन शक्ति के तीसरे चरण में दिसंबर तक विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।
निकाय शहरी क्षेत्र में संचालित पार्किंग स्थलों पर महिलाओं के लिए प्रवेश द्वार के पास ही स्थान आरक्षित कराएंगे। निकाय के पार्कों में बने ओपेन जिम के कुछ स्थलों व उपकरणों को चिह्नित कर महिलाओं के लिए आरक्षित किया जाएगा। महिलाओं को स्वास्थ्य के लिए जागरूक कर ओपेन जिम के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा। मिशन शक्ति अभियान के दौरान परिवार की महिलाओं विशेषकर गृहणियों को कचरा प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी। उन्हें वेस्ट टू वेल्थ की संकलन के तहत कूड़े के सोर्स सेग्रीगेशन व सेग्रीगेटेड कूड़े यानी सूखे गीले कूड़े को डोर टू डोर कलेक्शन में सहयोग करने की जानकारी भी दी जाएगी।