व्हाट्सएप पर फोटो लगाकर धोखाघड़ी का प्रयास

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। व्हाट्सएप पर आई एम एस के डायरेक्टर की तस्वीर लगा कर ठगों द्वारा लोगों से धोखाधड़ी कर पैसे वसूलने का मामला प्रकाश में आया है। आई एम एस के स्टाफ को इसकी जानकारी प्राप्त होने के बाद डायरेक्टर को इस बात की सूचना दी गई। इस संदर्भ में संस्थान के रजिस्ट्रार की दी हुई तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। संस्था के रजिस्ट्रार एमपी सिंह के अनुसार पिछले 5 अगस्त को किसी व्यक्ति से मिली हुई सूचना के आधार पर अज्ञातवासी लाल कुआं की डायरेक्टर डॉक्टर उर्वशी मथुर के व्हाट्सएप पर डीपी लगा कर संस्थान के लोगों से किसी योजना में पैसे लगाने को कहा जा रहा है। डायरेक्टर की डीपी को देखकर लोगों को लगा कि वास्तव में यह डायरेक्टर द्वारा ही भेजा गया मैसेज है। परंतु इनमें से कुछ लोगों ने अपनी शंका मिटाने हेतु संस्थान के रजिस्ट्रार से संपर्क किया तो उन्होंने डायरेक्टर से इस बारे में जानकारी दी । इसके तुरंत बाद रजिस्ट्रार द्वारा संस्थान के सभी संबंधित व्यक्तियों को इस बारे में अलर्ट जारी कर दिया गया । रजिस्टर्ड नहीं स्पष्ट किया कि यदि निदेशक के नाम पर कोई व्यक्ति पैसे मान सकता है तो वह अन्य किसी प्रकार की ठगी भी उनके साथ कर सकता है । कवि नगर थाना मैं घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।