श्रीलंकाई शेर 183 रन पर हुए ढेर

India-vs-Sri-Lanka-

नई दिल्ली। गॉल टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। कोहली के 5 पांडव के तांडव के आगे श्रीलंकाई टीम पहली पारी में अपने ही घर में बेबस नजर आई। खासतौर पर अश्विन की फिरकी ने लंच से पहले श्रीलंकाई टीम की भूख मिटा दी थी। कोलंबो टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर श्रीलंका सिर्फ 183 रन पर ढेर हो हुई। जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारत 55 रन पीछे है, जबकि 8 विकेट अभी हाथ में हैं। लंकाई जमीं पर टेस्ट मैच में टॉस हारकर फील्डिंग करना मजबूत से मजबूत टीमों के हौसले डिगा देता है। इतिहास गवाह है कि विरोधी टीमों के लिए टॉस हारने के बाद मैच जितना बेहद मुश्किल हो जाता है। गॉल टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। कोहली के 5 पांडव के तांडव के आगे श्रीलंकाई टीम पहली पारी में अपने ही घर में बेबस नजर आई। पिछले 14 सालों में सिर्फ 2 मौके पर मेहमान टीमें श्रीलंका में टॉस हारने के बावजूद मैच जीतने में कामयाब हुई हैं। ऐसे में गॉल टेस्ट के पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली का 5 गेंदबाजों के साथ खेलने की रणनीति का भी कारगर रही। टॉस हारने के बावजूद कप्तान कोहली और उनके तेज गेंदबाजों ने बेहद आक्रामक रुख अपनाया। ईशांत शर्मा और वरुण ऐरॉन की रफ्तार और उछाल के आगे लंकाई बल्लेबाज सहमे-सहमे से नजर आए। एरॉन के दूसरे ही ओवर में धवन ने स्लिप में आसान सा कैच छोड़ा, लेकिन जल्द ही ये निराशा दूर हुई। 15 रन पर पहला विकेट खोने वाली लंकाई टीम ने 27 रन पर अपने 3 विकेट को दिए, जिसमें कुमार संगकारा का भी बड़ा विकेट शामिल रहा। अश्विन के हाथ में जैसे ही गेंद थमाई गई, उन्होंने तीसरी गेंद पर ही कामयाबी हासिल की। लंच तक 23 ओवर में श्रीलंका ने 65 रन पर अपने 5 विकेट गवां दिए, जिसमें 3 विकेट अकेले अश्विन ने झटके। लंच के ठीक बाद विकेटकीपर रिद्दीमान साहा की एक गलती से भारतीय टीम को छठी सफलता नहीं मिल पाई। हालांकि एक तरफ कप्तान एंजला मैथ्यूज और दिनेश चांडीमल ने भारतीय गेंदबाजों के लिए थोड़ी परेशानी बढ़ाई, लेकिन अश्विन की फिरकी का जादू खेल के दूसरे सत्र में देखने को मिला। अश्विन ने दूसरे सत्र में भी 3 विकेट हासिल किए, जबकि अमित मिश्रा ने अपने छठे ओवर में 2 गेंद पर लगातर 2 विकेट लेकर श्रीलंकाई टीम की कहानी पहली पारी में ही खत्म कर दी। पहली पारी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट अश्विन ने अपने नाम किए, जबकि ईशांत और ऐरॉन के हाथ 1-1 सफलता लगी। श्रीलंका की तरफ से कप्तान एंजला मैथ्यूज ने 64 और दिनेश चांडीमल ने 59 रन की पारी खेलकर टीम की इज्जत बचाई।