बीजेपी एमपी बोले: अखिलेश पाक में लड़ें चुनाव

लखनऊ। मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और सांसद हरीश द्विवेदी ने जिन्ना पर बयान देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को घेरा। मीडिया से बातचीत में उन्होंंने कहा कि भारत को धार्मिक आधार पर दो हिस्सों में बांटने वाले जिन्ना की तुलना लौह पुरुष सरदार पटेल से करके सपा मुखिया ने देश के लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान किया है। इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए अन्यथा उन्हें पाकिस्तान जाकर वहां अपनी पार्टी बनानी चाहिए। वहीं से चुनाव लडऩा चाहिए। सांसद ने कहा कि जिन्ना न कभी भारत के हित में सोचते थे और न ही सपा मुखिया अखिलेश देश-प्रदेश के हित के बारे में सोच रहे हैं। उनके इस निन्दनीय बयान का जवाब सूबे की जनता विधानसभा चुनाव में देगी। अपने वोट जरिए जनता उन्हें बताएगी कि देश के लिए जिन्ना और उनके जैसे समर्थक महत्वपूर्ण हैं या फिर लौट पुरुष सरदार पटेल समेत लाखों शहीद क्रांतिवीर।